भालू के सामने 'भीगी बिल्ली' वाले रूप में दिखा जंगल का किंग, नजारा देख हैरान पर्यटक, देखें वीडियो - NARMADAPURAM TIGER BEAR VIDEO
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 11, 2025, 9:00 PM IST
नर्मदापुरम: जंगल में राज करने वाला राजा भालू के डर से भागता दिखा. दरअसल, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक भालू बाघ को खदेड़ते नजर आ रहा है. बाघ के इस भीगी-बिल्ली वाला रूप देखकर पर्यटकों ने खूब मजे लिए और कैमरे में इस दृश्य को कैद किया. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई के सहायक संचालक अंकित जामोद ने बताया कि "यह वीडियो सोहागपुर के पर्यटन क्षेत्र मढ़ई का है, जिसे शनिवार को जंगल सफारी के दौरान इस नजारे को पर्यटकों ने रिकॉर्ड किया है. पर्यटकों के साथ नेचुरलिस्ट राम सिंह भी मौजूद थे. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार बाघों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बेहतर प्रबंधन के चलते यहां जंगल सफारी के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक भी पहुंच रहे हैं."