मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

खेत की मेढ़ पर बैठा था 8 फीट लंबा अजगर, मुंह में दबा रखा था कबरबिज्जू, सामने आया खौफनाक वीडियो - 8 Feet long Python Rescued - 8 FEET LONG PYTHON RESCUED

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:19 AM IST

नर्मदापुर. भीलाखेड़ी गांव में लोग तब दहशत में आ गए जब उन्होंने खेत की मेढ़ पर 8 फीट लंबा अजगर देखा. 8 फीट लंबे इस अजगर ने एक कबरबिज्जू को निगल लिया था. जिले के इटारसी में रहने वाले सर्पमित्र अभिजीत यादव और उनके साथियों ने इस अजगर को रेस्क्यू किया. भट्टे पर काम कर रही गीता बाई नामक महिला ने सबसे पहले ये अजगर देखा और ग्रामीणकों को सूचना दी. वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देश पर सर्पमित्र अभिजीत यादव, तरूण सिंह ठाकुर गांव पहुंचे. जिसके बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर बागदेव के जंगल में छोड़ दिया गया. सांप पकड़ने वाले अभिजीत यादव ने बताया कि अजगर का रेस्क्यू करने में उनकी टीम को 20 से 30 मिनट का समय लगा. अजगर के मुंह में फंसे कबर बिज्जू को निकालने के बाद उसे पानी पिलाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details