झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

स्पेनिश महिला से गैंगरेप: पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद सुनील सोरेन और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, घटना को बताया बेहद निंदनीय - Spanish woman gang rape

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 2:12 PM IST

दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट गांव में बीती रात स्पेनिश महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जानकारी लेने के लिए दुमका सांसद सुनील सोरेन और भाजपा नेता लुईस मरांडी फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. पूरे मामले पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि घटना बेहद निंदनीय है. राज्य में कानून व्यवस्था फेल हो गयी है. अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. वहीं बीजेपी की झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि घटना बेहद दुखद है. हम वसुदेव कुटुम्बकम विचारधारा के लोग हैं और यहां ऐसी घटना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details