राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

होटल में घुसकर भालू ने खोला फ्रीज और पी गया दूध, सामने आया Video - Movement of bear in Mount Abu - MOVEMENT OF BEAR IN MOUNT ABU

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 1:59 PM IST

सिरोही. प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन आबू में वन्यजीवों की आवाजाही अक्सर ही आबादी क्षेत्र में देखने को मिलती है. आबादी क्षेत्र में भालू सबसे अधिक देखने को मिलते है. गुरुवार रात्रि को एक भालू एक होटल में आया और थोड़ी देर घूमकर होटल के चौकीदार के जगने पर चला गया. होटल के संचालक मनोहर सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को भालू जंगल से होते हुए होटल में आ गया था. उसने रिस्पेशन पर रखे फ्रिज को खोला और उसमें रखे दूध के पैकेट को निकाल कर पीने लगा. भालू के होटल में घुसने की जानकारी मिलने पर चौकीदार पंहुचा जिसके बाद भालू वापस जंगल की ओर चला गया. गौरतलब है कि भालू अक्सर खाने-पीने की तलाश में माउंट आबू में आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details