सरहुल महोत्सव में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, कहा- आदिवासियों का प्रकृति से अन्योन्याश्रित संबंध - Sarhul 2024
Published : Apr 12, 2024, 9:37 AM IST
खूंटी: केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा गुरुवार को चुनावी समर में सरहुल महोत्सव में भाग लेने के लिए पंचपरगना क्षेत्र पहुंचे. केंद्रीय मंत्रियों ने बुंडू और तमाड़ इलाके में हिस्सा लिया और सरहुल पर्व के मौके पर तमाड़ हाई स्कूल मैदान में ढोल की थाप पर युवक-युवतियों के साथ खूब थिरके. उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाए रखने के लिए मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. इससे पहले जेबीकेएसएस महिला प्रदेश अध्यक्ष दमयंती मुंडा ने उनका स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासियों का प्रकृति से अन्योन्याश्रित संबंध है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में हम पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन हमारे पास ज्ञान की कमी नहीं थी. प्रकृति का संरक्षण करते हुए जीवन शैली को इस प्रकार अपनाना चाहिए कि पारिस्थितिक संतुलन बना रहे. हमारे पूर्वजों ने प्रकृति का दोहन नहीं किया. उनकी जीवनशैली वर्तमान युग की जीवनशैली से भिन्न और बेहतर थी.