रांची: कांग्रेस के बाद अब झामुमो ने भी ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं. झामुमो ने कहा कि अगर बैलेट से चुनाव होते तो उनका गठबंधन कम से कम 75 सीटें जीतती.
झामुमो ने सोशल मीडिया पर अपनी बातों को शेयर किया है. वहीं झामुमो नेता और कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन ने उस पोस्ट को अपने अकाउंट पर साझा किया है. झामुमो ने लिखा 'अगर बैलेट पेपर से चुनाव हुए होते तो INDIA गठबंधन कम से कम 75 सीटें जीतती. झारखंड में भाजपा के 11 साल के तानाशाही शासन के खिलाफ झारखंडियों में काफी आक्रोश है जिसका अंदाजा भाजपा नहीं लगा पा रही है. अगर उन्हें झारखंड में अब वापसी की सोचनी भी है तो जल्द से जल्द हम झारखंडियों का बकाया 1 लाख 36 हज़ार करोड़ वापस करे.
झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन को बंपर वोट मिले हैं. इंडिया गठबंधन ने 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा की 56 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की है. इसमें सबसे अधिक 34 सीटें झामुमो को मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 16, राजद ने चार और सीपीआई एमएल ने 2 सीटें जीती हैं. झारखंड में इंडिया गठबंधन की ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले किसी भी गठबंधन ने इतनी सीटें नहीं लाई थीं.
झामुमो ने चुनाव प्रचार के दौरान भी ईवीएम और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि हरियाणा में ईवीएम के कई यूनिट 99 प्रतिशत तक चार्ज थे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी महाराष्ट्र चुनाव के बाद बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: