हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गैराज में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर राख - fire in garage - FIRE IN GARAGE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 27, 2024, 1:43 PM IST
मेरठ: जिले के हापुड रोड पर रविवार देर रात करीब 1:30 बजे बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के चलते गाड़ियों के गैराज में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी, कि उसकी चपेट में गैराज में खड़ी कार सहित गैराज के निकट 24 से ज्यादा झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख हो गई. लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड रोड पर जाकिर कॉलोनी के रहने वाले इकबाल का गाड़ी रिपेयरिंग का गैराज है. गैराज के ऊपर से हाई टेंशन लाइन है. रविवार देर रात करीब 1:30 बजे हाई टेंशन लाइन के तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण चिंगारी से इकबाल के गैराज में गिरी जिससे भीषण आग लग गई. आग की चपेट में गैराज में खड़ी 6 कार जल गई. आग ने अपना उग्र रूप दिखाते हुए गैराज के निकट मौजूद से झुग्गी झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आग से करीब दो दर्जन से ज्यादा झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हो गई.