बेंगलुरु के स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, देखें वीडियो - Bengaluru scrap godown fire
Published : Mar 12, 2024, 1:26 PM IST
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के हेग्गनहल्ली में साब लेआउट के स्क्रैप गोदाम में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. राजगोपालनगर थाना क्षेत्र स्थित स्कैप गोदाम में रात में आग की ऊंची लपटें देखी गई. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची 8 दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. इस दौरान आग आसपास के घरों तक फैल गई. आस पास के लोग घर छोड़कर भाग गए. आग के चलते कई घरों को नुकसान पहुंचा. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.