गिरिडीह में तेज आंधी के साथ बारिश, कई जगहों पर गिरे पेड़, घंटों रही बिजली गुल - Rain in Giridih - RAIN IN GIRIDIH
Published : Mar 31, 2024, 10:52 AM IST
गिरिडीह : जिले में शनिवार-रविवार की रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई. आधी रात के बाद शुरू हुई तेज हवा धीरे-धीरे तूफान में तब्दील हो गई. इस दौरान बारिश भी हुई. तेज आंधी के कारण कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ भी गिर गये. बारिश के कारण शहरी इलाकों और कोयला क्षेत्रों समेत कई जगहों पर बिजली गुल हो गयी है. शहर में करीब 10 घंटे बाद बिजली आयी. कोयला क्षेत्र में बिजली दुरुस्त करने का काम चल रहा है. सीसीएल अधिकारी ने बताया कि तूफान के बाद डीवीसी में दिक्कत आयी है. समस्या का पता चल गया है. जल्द ही बिजली बहाल कर दी जाएगी. उधर, तेज आंधी में फंसे भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने बताया कि वे रात 12 बजे के बाद बगोदर से गिरिडीह के लिए निकले थे. रास्ते में तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ गिर गये.