छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

सरगुजा के मनेंद्रगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस, वृक्षारोपण के लिए लोगों को किया गया जागरूक - World Environment Day - WORLD ENVIRONMENT DAY

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 5, 2024, 5:30 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : हर साल की तरह इस साल भी आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. मनेंद्रगढ़ वन मंडल के दफ्तर में वन विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया और लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया.  

वन विभाग ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस : मनेंद्रगढ़ के वन मंडल अधिकारी मनीष कश्यप ने बताया, "आज हमारे वन मंडल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. यहां वन मंडल में लाल चंदन के वृक्ष और अनेकों वृक्ष भी लगाए गए हैं. इस दौरान हमारी पूरी वन मंडल की टीम मौजूद रही." 

"लोगों को हम यही संदेश देते हैं कि जागरुक रहें. खूब पौधे लगाएं और पर्यावरण को बचाएं. ताकि आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके." - मनीष कश्यप, वन मंडल अधिकारी 

ज्यादा से ज्यादा करें वृक्षारोपण : पर्यावरण को बचाए रखने में वन विभाग की अहम भूमिका रहती है. पर्यावरण को बचाने के लिए वन विभाग हर स्तर पर काम करता है. लेकिन क्या पर्यावरण को बचाना केवल वन विभाग का काम है, क्या हर एक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी नहीं है कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करे और दूसरे लोगों को भी प्रेरित व जागरूक करे. हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने चाहिए. अगर पर्यावरण को नहीं बचाया गया तो यह एक बड़ा खतरा बन सकता है. आने वाली पीढ़ी को बड़ी गंभीर प्राकृतिक समस्याओं से बचाने के लिए समय रहते कड़े कदम उठाने बेहद जरूरी है.  

विश्व पर्यवरण दिवस मनाने की शुरुआत : पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के लिए विश्वभर में 5 जून को विश्व पर्यवरण दिवस मनाया जाता है. पर्यावरण के प्रति विश्व स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जाारूकता लाने के लिए इस दिवस को मनाने की घोषणा साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र ने की थी. तब से हर साल 5 जून को विश्व पर्यवरण दिवस मनाया जाता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details