मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

विधायक विपिन जैन ने रुकवाई कार और लगाने लगे हाथ ठेले को धक्का, मंजिल तक पहुंचाकर ही माने - MANDSAUR MLA PUSH HANDCART

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 9:02 PM IST

मंदसौर: कांग्रेस विधायक विपिन जैन बाजार में एक हाथ ठेला गाड़ी को धक्का लगाते नजर आए. जिस किसी ने भी देखा तो वो सोच में पड़ गया. दरअसल रविवार को मूलचंद नाम का एक ठेला गाड़ी मजदूर सामान ले जा रहा था. ट्रांसपोर्ट एजेंट के यहां से दवाइयों के बड़े-बड़े बॉक्स एक मेडिकल स्टोर पर सप्लाई करने जा रहा था. जैसे ही घंटाघर इलाके से उसने काला खेत की तरफ अपने ठेले को मोड़ कर चढ़ाना शुरू किया. ठेलागाड़ी पर लोड ज्यादा होने और सामने चढ़ाव होने के कारण उसे चढ़ने में मुश्किल आ रही थी. यह देखकर भाजपा नेता हिम्मत डांगी उसकी मदद करने के लिए दौड़ पड़े. इतने में ही पीछे से कांग्रेस विधायक विपिन जैन ने देखा कि हाथ ठेला चढ़ नहीं पा रहा है तो कार रुकवाई और फिर खुद हाथ ठेला गाड़ी वाले को जोर लगवाया. विधायक विपिन जैन ने पूरा चढ़ाव पार करवाकर उसे मेडिकल स्टोर तक पहुंचाया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details