मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मंडला जिला प्रशासन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, जिला कलेक्टर ने ली जानकारी - Talented students honored in Mandla - TALENTED STUDENTS HONORED IN MANDLA

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 12:07 PM IST

मंडला। बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. जिसमें मंडला जिले के करीब 14 होनहार छात्रों ने प्रदेश में जिले का गौरव बढ़ाया है. मंडला कलेक्टर सहित जिला प्रशासन ने योजना भवन में आमंत्रित कर छात्रों को सम्मानित किया है. इससे पहले कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने मेधावी छात्रों से बातचीत की. उन्होंने छात्रों से जाना कि उन्होंने कैसे पढ़ाई की. कैसे प्रदेश में अपना गौरव बढ़ाया. इसके साथ ही अब आगे वो क्या करना चाहते हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला प्रशासन की ओर से छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग कराने का आश्वासन भी दिया है. कलेक्टर ने सम्मानित करने के बाद बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी ली. जिला प्रशासन और कलेक्टर की ओर से सम्मानित होने पर छात्राओं की खुशी का ठिकाना ना रहा और उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. इस दौरान पूर्व विधायक और योगिराज हॉस्पिटल के ट्रस्टी अशोक मर्सकोले ने भी मेघावी छात्रों से अपने अनुभव साझा कर समानित उपहार भेंट किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details