मंडला के 'अनुभूति' कार्यक्रम में पहुंचीं 150 छात्राएं, पर्यावरण संरक्षण के सीखे गुर - MANDLA ANUBHOOTI PROGRAM
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 12, 2025, 4:16 PM IST
मंडला: कान्हा नेशनल पार्क अंतर्गत गिदली घुघरा में 'अनुभूति' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बम्हनी बंजर के शासकीय कन्या विद्यालय, उच्च विद्यालय और हाई सेकेंडरी स्कूल की 150 छात्राएं शामिल हुईं. अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन वन परिक्षेत्र बम्हनी बंजर के द्वारा किया गया था. इस दौरान छात्राओं को वन संपदा की महत्ता और उपयोगिता के बारे में बताया गया. वन भ्रमण के दौरान छात्राओं को वन प्राणियों के जीवन यापन के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके साथ ही जंगल में मौजूद पेड़ आदि की जानकारी से अवगत कराया गया. वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय बकोड़े ने बताया कि, ''स्कूली बच्चों को पर्यावरण और वन्य जीवों के बारे मे जानकारी दी गई. वन्य जीवों को और वनों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, इससे अवगत कराया गया.'' उन्होंने कहा "अगर हम वनों को सुरक्षित रखेंगे तो वन्यजीव भी सुरक्षित रहेंगे. जिससे हम पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते हैं. बच्चों ने अनेकों प्रकार की जानकारियां यहां अनुभूति कैंप के माध्यम से हासिल की."