झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

बासुकीनाथ धाम में महाआरती का आयोजन, शामिल हुए हजारों श्रद्धालु - Mahaarati at Basukinath - MAHAARATI AT BASUKINATH

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 20, 2024, 11:31 AM IST

दुमकाः श्रावणी मेला के समापन की संध्या पर बासुकीनाथ धाम स्थित पवित्र शिव गंगा सरोवर में मंदिर प्रशासन की ओर से भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।. यह महाआरती बनारस और हरिद्वार की तर्ज पर आयोजित की गई. सोमवार की देर शाम आयोजित इस गंगा महाआरती के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे. इस आयोजन में पंडितों द्वारा सामूहिक रूप से वेद मंत्रों का पाठ कर गणेशजी का पूजन किया गया. गणेश पूजन उपरांत वरूण कलश स्थापित कर गंगा पूजन, भगवान बासुकीनाथ सहित नाना देवताओं की पूजा अर्चना की गई. महाआरती के समापन पर आमजनों में प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य यजमान दुमका उपायुक्त ने भाग लिया. इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी सहित सहित हजारों कांवरिया और स्थानीय श्रद्धालु मौजूद थे. शिवगंगा के तट पर और मुख्य मंदिर के आस पास भव्य सजावट की गई थी. शिवगंगा के चारों तरफ साफ-सफाई के साथ लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई थी. इस दौरान जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख, दुमका डीसी ए दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीडीसी अभिषेक सिन्हा, एसडीओ कौशल कुमार एवं स्थानीय प्रशासन सहित सैकड़ों शिव भक्त मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details