श्री सांवलिया जी में बंटा 15 क्विंटल मालपुआ का प्रसाद, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Published : Nov 3, 2024, 12:50 PM IST
चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धालु उमड़ पड़े. बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने सांवलियाजी पहुंचकर अन्नकूट महाप्रसाद का लाभ लिया. शनिवार रात्रि 10 बजे भगवान श्री सांवलिया सेठ की महाआरती की गई. सांवलिया जी मंदिर मंडल के सदस्य शंभू लाल सुथार ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के तहत ठाकुरजी की महाआरती के बाद ठाकुरजी को मालपुए के प्रसाद का भोग लगाया. करीब 15 क्विंटल मालपुआ का प्रसाद बनाया गया. ठाकुर जी को भोग लगाने के बाद देवकीनंदन धर्मशाला में तीन क्विंटल मालपुए श्रद्धालुओं को लुटाए गए. ठाकुर जी का प्रसाद पाने के लिए लोगों में होड़ मच गई. 12 क्विंटल मालपुआ का गांव में वितरण किया गया. हजारों श्रृद्धालुओं ने ठाकुरजी के अन्नकूट महाप्रसाद को लूटा.