झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग में 20 मई को होगा मतदान, 2000 से अधिक अपराधियों पर सीसीए के तहत होगी कार्रवाई - Lok Sabha Election Date

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 9:41 PM IST

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तिथि का एलान हो गया है. हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. हजारीबाग पुलिस ने 2000 से अधिक लोगों को इलेक्ट्रो एक्सक्यूज के रूप में चिन्हित किया है. ऐसे में शांति व्यवस्था और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए इन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी अरविंद कुमार सिंह के अनुसार प्रत्येक थाना क्षेत्र से 15 से 20 लोग संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया गया है. वहीं 3000 से अधिक अपराधियों पर सीसीए और एनएसए के तहत कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. कई एक लोगों को इस चुनाव के दौरान जिला बदर का भी नोटिस मिल सकता है. वहीं हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने बताया कि 26 अप्रैल को नॉमिनेशन प्रारंभ होगा. इसके लिए 3 मई को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. 4 मई को स्क्रूटनी, 6 मई को विड्रोल और मतदान 20 मई को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details