करौली से पीएम मोदी की विजय शंखनाद रैली LIVE - PM MODI RALLY
Published : Apr 11, 2024, 3:35 PM IST
|Updated : Apr 11, 2024, 4:10 PM IST
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दलों के दिग्गज नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज करौली-धौलपुर में विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस सीट के लिए भाजपा महिला और नए चेहरे पर दांव खेलते हुए इंदु देवी जाटव को प्रत्याशी बनाया तो कांग्रेस पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे भजनलाल जाटव को प्रत्याशी बनाया है. करौली - धौलपुर सीट की बात करें तो इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें बसेड़ी , बाड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा, टोडाभीम, हिंडौन, करौली , सपोटरा विधानसभा सीट शामिल है. 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 2, कांग्रेस ने 5 और बीएसपी ने 1 सीट जीती थी. ज्यादातर गैर-बीजेपी नेता भारी अंतर से जीते. ऐसे में ये सीट भाजपा के बड़ी चुनौती वाली है. यही वजह है कि पीएम मोदी करौली सभा के जरिए न केवल करौली - धौलपुर लोकसभा सीट को सजा देंगे बल्कि उसके आसपास वाली पूरी राजस्थान के अंदर सीटों पर भी प्रभाव डालने की कोशिश होगी. बता दें कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों और 26 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चुनाव में राज्य की 25 सीटों पर बीजेपी जीतने का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस इस बार जीत का खाता खोलने की कोशिश में जुटी है.
Last Updated : Apr 11, 2024, 4:10 PM IST