झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

कोडरमा घाटी के रास्ते बिहार में की जा रही थी शराब की तस्करी, भारी मात्रा में अवैध लिकर के साथ एक गिरफ्तार - Liquor smuggled into Bihar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 10:35 PM IST

कोडरमा: घाटी के रास्ते शराब की तस्करी के एक बड़ी खेप को उत्पाद विभाग ने बरामद की है.  इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से एक मोटरसाइकिल और एक कार जब्त किया गया है. दरअसल कोडरमा घाटी के रास्ते दिबोर होते हुए बिहार तक शराब भेजे जाने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी, इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कोडरमा घाटी में नाकेबंदी करते हुए वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें एक कार और एक मोटरसाइकिल से तकरीबन 20 पेटी शराब बरामद किए गए. हालांकि मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जा रहे दो तस्कर उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर फरार हो गए, जबकि कार में शराब लेकर जा रहे एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार चेकिंग की जा रही है. बरामद की गयी शराब बिहार में सप्लाई करने के लिए लेकर जायी जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details