सड़क पर दिखी गुलदार की चहलकदमी, राहगीरों की अटकी सांसें, देखें वीडियो - Leopard seen in Pauri - LEOPARD SEEN IN PAURI
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 7, 2024, 8:37 PM IST
|Updated : Sep 7, 2024, 10:04 PM IST
श्रीनगर: जनपद मुख्यालय पौड़ी में गुलदार की चहलकदमी आए दिन देखी जा रही है. इसी क्रम में आज सड़क पर एक गुलदार की चहलकदमी देखी गई है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग उठाई है. सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने गुलदार को अपने कैमरे में कैद कर लिया है. बता दें कि इससे पहले रक्षाबंधन के दिन रखणीखाल इलाके में एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. घटना के बाद पौड़ी वन विभाग ने यहां कई पिंजरे लगाए थे, जिसमें दो गुलदार पकड़े गए थे.