लेपर्ड के हमले से दहशत का माहौल, रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम
Published : Nov 28, 2024, 2:25 PM IST
सीकर : शहर में एक लेपर्ड ने युवक पर हमला कर दिया. हमले की बाद इलाके में दहशत फैल गई. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार लेपर्ड हमले के बाद से एक घर के बाथरूम में छुपा है, जिसे रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि लेपर्ड सबसे पहले एक घर में घुसा था. मकान मालिक ने लेपर्ड को देखा तो चिल्लाते हुए बाहर भागा. इसके बाद लेपर्ड पास में ही एक वर्कशॉप में घुस गया. यहां उसने मैकेनिक अखिल को घायल कर दिया. इसके बाद लेपर्ड एक नर्सिंग ऑफिसर के घर में घुस गया. वन विभाग की 2 टीम लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर मौजूद हैं.