वृंदावन की तर्ज पर जमशेदपुर में लट्ठमार होली का आयोजन, मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया डांस - Lathmar Holi in Jamshedpur - LATHMAR HOLI IN JAMSHEDPUR
Published : Mar 25, 2024, 4:55 PM IST
जमशेदपुर: जुगसलाई क्षेत्र मे मानव कल्याण सेवा समिति द्वारा श्री राधा कृष्ण के सागे फूलों री होली वृन्दावन की तर्ज पर लट्ठ मार होली का आयोजन किया गया. होली के इस उत्सव में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपनी पत्नी सुधा गुप्ता के शामिल हुए. इस तरह का आयोजन पिछले 12 वर्षों से जमशेदपुर में किया जा रहा है. आयोजकों का कहना है कि होली की हुड़दंग के कारण महिलाएं घर से बाहर नहीं निकलती हैं, जिसे देखते हुए इस तरह का सामूहिक आयोजन किया गया है. इस आयोजन के जरिए पानी बचाने का संदेश देने की कोशिश की गई है. इसलिए लोग फूलों से होली खेलते हैं. वृन्दावन की तर्ज पर मनाए जाने वाले इस होली उत्सव में राधा कृष्ण रथ पर सवार होते हैं जबकि कलाकार हनुमान का रूप धारण कर होली का आनंद लेते हैं. वृन्दावन की तर्ज पर मनाई जाने वाली इस होली में स्वास्थ्य मंत्री ने अपनी पत्नी के साथ राधा कृष्ण की आरती की और लट्ठ मार होली खेली.