दिवाली पर जगमगाई लेक सिटी , देखिए खूबसूरत वीडियो - दिवाली पर सजावट
Published : Nov 1, 2024, 1:02 PM IST
उदयपुर.झीलों की नगरी उदयपुर में भी दिवाली का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया.पूरा शहर जगमगाती रोशनी से चमचमाता हुआ नजर आया.दीपावली के पर्व पर जिला प्रशासन ने इस बार बहुत खूबसूरत लाइटिंग के साथ उदयपुर को सजाया गया था. जिसे देखने के लिए शहर वासी भी बड़ी संख्या में बाजारों में पहुंचे थी.अलग-अलग जगह सेल्फी प्वाइंट पर अपने परिवार के साथ फोटो लेते हुए नजर आए. शहर के सरकारी कार्यालयों, हैरिटेज बिल्डिंगों से लेकर प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी रंगीन रोशनी की गई.सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र शहर में दुल्हन की तरह सजाए गए चौराहा थे. देहलीगेट चौराहा-बापूबाजार रोड, चेतक सर्कल, अश्विनी बाजार रोड पर बनाए गए गेट की सजावट ने सबको बहुत पसंद आया.