छत्तीसगढ़ को मणिपुर बनाना चाहती है भाजपा की साय सरकार: ज्योत्सना महंत - Jyotsna Mahant attacks BJP - JYOTSNA MAHANT ATTACKS BJP
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 19, 2024, 8:52 PM IST
कोरिया: छत्तीसगढ़ से इकलौती कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत इन दिनों लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. एक बार फिर सांसद ज्योत्सना महंत ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान बलौदाबाजार आगजनी को लेकर कहा है कि बीजेपी छत्तीसगढ़ को मणिपुर जैसा बनाना चाहती है.
छत्तीसगढ़ को मणिपुर बनाना चाहती है साय सरकार: दरअसल, कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने बुधवार को कोरिया में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि," प्रदेश की साय सरकार छत्तीसगढ़ को मणिपुर जैसा बनाना चाह रही है. प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही हिंसा और आगजनी, लड़ाई-झगड़े जैसे काम शुरू हो गए हैं. प्रदेश में कलेक्टर, एसपी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा. देश में जहां-जहां भाजपा की सरकारें है. वहां-वहां धर्म की आग लगी हुई है. भाजपा ने धर्म की आग लगाई है. उसे शांत करने की जरूरत है.
आज से 20 साल पहले ऐसे हालात नहीं थे. आज धर्म-जाति, मजहब के नाम पर एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है. जिसका नाम ही सतनाम हो, जो सत्य के ऊपर प्रेम के ऊपर बना हो, जैतखाम मामले को लेकर पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी. तारीख का इंतजार क्यों किया गया? मेरे क्षेत्र में भी चुनाव में बाहरी लोगों ने कोरबा लोकसभा में डेरा डाला था. बलौदाबाजार हिंसा में भी बाहरी लोगों का हाथ है.- ज्योत्सना महंत, सांसद, कोरबा लोकसभा
बता दें कि प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों में से कोरबा लोकसभा सीट ही कांग्रेस के कब्जे में आई है. यहां 10 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा. वहीं, कोरबा लोकसभा सीट से ज्योत्सना महंत भारी बहुमत से जीत हासिल की थी. जीत के बाद लगातार ज्योत्सना हर मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमलावर है.