मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

एमपी में तीसरे चरण की लोकसभा सीटों से अनजान 'महाराज', 9 सीट की जगह 7 पर किया जीत का दावा - 3RD PHASE ELECTION VOTING IN MP - 3RD PHASE ELECTION VOTING IN MP

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 6, 2024, 8:36 PM IST

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार दोपहर को ग्वालियर पहुंचे. कुछ देर के लिए शहर में रुके केंद्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी सिंधिया ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि " तीसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान होने जा रहा है, प्रदेश की 7 सीटों पर भाजपा विजय पताका फहराने जा रही है." सिंधिया ने दावा किया कि तीसरे चरण में ग्वालियर चंबल संभाग की चार और भोपाल संभाग की तीनों सीटों पर भाजपा भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. महाराज पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये भूल गये की एमपी में तीसरे चरण में 9 सीटों पर चुनाव है. अपनी मां माधवी राजे सिंधिया के स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने कहा कि, "उनकी हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है. डाक्टरों ने उन्हें पूरे समय अपनी देखरेख में रखा हुआ है." दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स में राजमाता माधवी राजे सिंधिया का इलाज चल रहा है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details