चुनावी नतीजों पर झामुमो-राजद की प्रतिक्रिया: देश में नहीं चली मोदी की गारंटी - Lok Sabha Election 2024 Result - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT
Published : Jun 4, 2024, 10:31 PM IST
रांची: लोकसभा चुनाव के नतीजों पर राजद, झामुमो और भाजपा ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने केंद्र में भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिलने और राज्य के सभी ट्राइबल सीट पर इंडिया गठबंधन दलों के बेहतरीन प्रदर्शन को जनता की जीत बताया. उन्होंने कहा कि अभी कई सीटों पर मुकाबला चल रहा है. ऐसे में अंतिम परिणाम इंडिया के पक्ष में ही आएगा. अगर सरकार नरेंद्र मोदी की बन भी जाती है तो वह स्थायी नहीं होगी. राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने कहा कि भले ही हम बिहार और झारखंड में वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन हमारी लड़ाई संविधान बचाने में सफल रही. वहीं, भाजपा नेता योगेंद्र प्रताप ने कहा कि जनता ने नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है. विपक्षों के षड्यंत्र और भ्रम फैलाने की वजह से कुछ सीटें जरूर कम आयी है लेकिन एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है.