पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर झामुमो और कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- धनबाद के मंच से पीएम ये चार घोषणाएं कर दें तो जनता हो जाएगी उपकृत - झामुमो और कांग्रेस ने कसा तंज
Published : Mar 1, 2024, 1:53 PM IST
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड दौरे पर धनबाद आए हुए हैं. उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी धनबाद गए हैं. उधर, विधानसभा के बजट सत्र के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मोदी की गारंटी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी आज झारखंड के एक लाख, 36 हजार करोड़ रुपए की बकाया राशि देने की तिथि बता दें, झारखंड विधानसभा से पारित अलग सरना धर्म कोड को लागू करने की घोषणा कर दें, ओबीसी की आरक्षण सीमा बढ़ाये जाने की अनुशंसा को अनुमोदित कर दें और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को सहमति प्रदान करने की घोषणा कर दें तो झारखंड की जनता अपने को उपकृत समझेगी.
झामुमो के नेता सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि अभी तक तो पीएम मोदी की 15 लाख रुपए बैंक खाते में आनेवाली घोषणा, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की गारंटी वाली योजना तो पूरी ही नहीं हुई है, लेकिन अगर ये चार घोषणा कर दें तो राज्यहित में होगा. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो लोकसभा चुनाव में 2019 के नतीजे पर सवाल उठेंगे.
पीएम मोदी पर इरफान अंसारी ने कसा तंज
वहीं जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा मोदी की गारंटी का दंश देशवासी झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी की गारंटी यही है कि उन्होंने एक आदिवासी मुख्यमंत्री को हटवा दिया. सिंदरी उर्वरक कारखाना के लोकार्पण को लेकर उन्होंने कहा कि इसे भी वह बाद में अपने उद्योगपति मित्र के हाथों में सौंप देंगे. वहीं राज्य के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने पीएम मोदी की झारखंड की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि वह पहले भी झारखंड आए हैं.