WATCH: जेएसएससी पीजीटी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच की मांग - JSSC PGT exam controversy
Published : Jul 2, 2024, 11:03 PM IST
Jharkhand BJYM torch rally. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित पीजीटी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. एक तरफ छात्र इस परीक्षा में हुए अनियमितता को लेकर सड़क पर हैं वहीं दूसरी ओर इसको लेकर सियासत जारी है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी द्वारा सरकार पर हमला बोले जाने के बाद मंगलवार शाम भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर इस परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर विरोध जताया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतरकर इसकी सीबीआई जांच की मांग की. जिला स्कूल शहीद चौक के समीप से निकला भाजयूमो का यह मशाल जुलूस अलवर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया. रांची महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा की राज्य का युवा पिछले 5 सालों से अपने आप को ठगा और असहाय महसूस कर रहा है, क्योंकि लगातार इन पांच सालों में उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम झारखंड सरकार ने किया है.