ETV Bharat / state

दादाजी के श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने पत्नी के साथ जा रहा था युवक, कार की चपेट में आकर दंपती की मौत - ROAD ACCIDENT

Road accident in Dumka. दुमका में रफ्तार का कहर दिखा है. सड़क हादसे में दंपती की मौत हो गई है.

Road Accident In Dumka
हादसे में क्षतिग्रस्त कार और बाइक. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 3:37 PM IST

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजीपुर गांव के समीप शुक्रवार को एनएच 114 A पर एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी. इस क्रम में सामने से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार महिला की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे महिला के पति उठाकर स्थानीय लोग इलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

मृत दंपती की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तुलसी गांव निवासी झारो राय (25 वर्ष) और हीरा देवी (22 वर्ष) के रूप में की गई है. दरअसल, झारो राय के दादाजी का निधन आठ दिन पूर्व हो गया था. इसलिए झारो अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ बाइक से सगे-संबंधियों को श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने निकला था. इसी क्रम में जब वह हंसडीहा चौक से दुमका की ओर आ रहा था उसी दौरान हादसा हो गया.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की पुष्टि करते हुए हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि कार को जब्त कर लिया गया है.

दुमकाः जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुंजीपुर गांव के समीप शुक्रवार को एनएच 114 A पर एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत हो गई है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी. इस क्रम में सामने से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार महिला की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे महिला के पति उठाकर स्थानीय लोग इलाज के लिए सरैयाहाट अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

मृत दंपती की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तुलसी गांव निवासी झारो राय (25 वर्ष) और हीरा देवी (22 वर्ष) के रूप में की गई है. दरअसल, झारो राय के दादाजी का निधन आठ दिन पूर्व हो गया था. इसलिए झारो अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ बाइक से सगे-संबंधियों को श्राद्ध कर्म का कार्ड बांटने निकला था. इसी क्रम में जब वह हंसडीहा चौक से दुमका की ओर आ रहा था उसी दौरान हादसा हो गया.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना की पुष्टि करते हुए हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. थाना प्रभारी ने कहा कि कार को जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-

दुमका में अलग-अलग हादसों में दो सरकारी शिक्षकों की मौत, ट्रेन से गिरकर और कंटेनर की चपेट में आने से गई जान - Two government teachers died

बाइक से लौट रहे एक ही परिवार के तीन युवकों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दो घायल - Road Accident in dumka

बाइक नहीं होने पर पार्टी में नहीं जा रहे थे दो दोस्त, फ्रेंड ने कहा- आ जाओ मैं करवा दूंगा इंतजाम, लौटते वक्त हादसे में दोनों की मौत - Road Accident in Dumka

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.