प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे दूरस्थ इलाकों के ग्रामीण, कई मुद्दों को लेकर खुश तो कई से हैं नाराज - Lok Sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 1, 2024, 12:20 PM IST
खूंटी : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, गांव-टोले और बाजारों में चुनाव की चर्चा भी शुरू हो गई है. खूंटी के ग्रामीण इस चुनाव में प्रत्याशियों के आने का इंतजार कर रहे हैं. कई ग्रामीणों को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन सड़क संपर्क से जुड़े ग्रामीणों का मानना है कि गांव में बिजली और सड़क की व्यवस्था बेहतर हुई है. पहले की तुलना में अब लोग अपने दोपहिया और साइकिल से आसानी से गांव आ-जा सकते हैं. कई सुदूर जंगली और पहाड़ी इलाकों में हर घर में नल का जल की व्यवस्था तो हुई है, लेकिन जलापूर्ति समुचित नहीं है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अधिकांश पंचायत नक्सल प्रभावित और सुदूर इलाके के रूप में जाने जाते हैं और इन इलाकों में पलायन की समस्या बढ़ी है. खरसावां क्षेत्र के कुचाई प्रखंड और खूंटी जिले के अड़की प्रखंड के बीरबांकी के ग्रामीणों ने बातचीत में बताया कि आदिवासी बहुल गांवों के युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा लोकसभा चुनाव से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और गांव की दशा-दिशा बदलेगी तथा विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे.