दुबई में भी दौड़ेगा भारतीयों का बिजनेस, महानआर्यमन सिंधिया ने कर दी करोड़ों की व्यवस्था - MAHAN ARYAMAN SCINDIA DUBAI
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 19, 2024, 10:03 PM IST
भोपाल: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया अपने 3 दिवसीय यूएई दौरे पर हैं. जहां वे भारतीय मूल के लोगों से मिल रहे हैं. महानआर्यमन सिंधिया ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग (MPL) के चेयरमैन व उद्यमी भी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूएई में इस साल हुए 'अहलान मोदी' कार्यक्रम के प्रमुख संघठन आईपीएफ के यूथ चैप्टर का उद्घाटन भी किया. इस कार्यक्रम में पूरे भारत से करीब 150 स्टार्ट अप ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद कई स्टार्टअप ने पिच किया. इनमें से कुछ स्टार्टअप को निवेशकों ने तुरंत कन्फर्म भी कर दी. इस कार्यक्रम में दुबई में भारत काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया व बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय भी शामिल हुए. महानआर्यमन की अध्यक्षता में गठित हुए इस स्टार्टअप हब में 7 करोड़ रुपए का पूल बना. 7 करोड़ का यह फंड भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को अगले साल मिल जाएगा.