चिरमिरी एसईसीएल में मनाया गया मजदूर दिवस, हक की लड़ाई के लिए हुआ था संघर्ष - International Labor Day 2024 - INTERNATIONAL LABOR DAY 2024
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 1, 2024, 6:46 PM IST
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर एसईसीएल जीएम ऑफिस में लेबर डे मनाया गया. आपको बता दें कि 1 मई 1886 को मजदूर दिवस पहली बार अस्तित्व में आया. 1889 में 1 मई से मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें तय किया गया कि हर मजदूर की प्रतिदिन का आठ घंटे काम करने का अधिकार होगा. उपक्षेत्रीय प्रबंधक चिरमिरी ने बताया कि मजदूर दिवस हमारे कंपनी में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. बड़े ही गर्व की बात है कि हम अपने कंपनी में भी 8 घंटे की कार्य अवधि को सुनिश्चित करते हैं. श्रमिक नेता ने इस मौके पर कहा कि जीएम मुख्यालय में झंडावंदन किया गया. मजदूर दिवस का दिन मजदूरों के हक पाने के लिए की गई लड़ाई और फिर जीत का प्रतीक है.आज सिर्फ प्रदेश और देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में इस दिन को मनाया गया.