शरदोत्सव की शाम लोकगीतों के नाम, इंदर आर्य के गीतों पर झूमे लोग
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 31, 2024, 3:38 PM IST
Haldwani Sharadotsav,Inder Arya Haldwani Sharadotsav हल्द्वानी के कटगरिया में आयोजित शरदोत्सव में दूसरे दिन भी कई कलाकारों ने समां बांधा. गुलाबी सरारा गीत से पूरी दुनिया में धूम मचाने वाले उत्तराखंड के लोगगायक इंदर आर्य ने शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दी. कड़ाके की ठंड में भी हजारों लोग शरदोत्सव का आनंद लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान इंदर आर्य के गीतों में लोगों ने जमकर ठुमके भी लगाए. दूसरे दिन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने शिरकत की. शरदोत्सव में महिलाओं के साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. उत्तराखंड के लोक गायक इंदर आर्य ने कहा अब वह दौर आ गया है जब उत्तराखंड में डीजे में उत्तराखंड के ही गाने बजेंगे क्योंकि अब लोग भी जागरूक हो चुके हैं. इंदर आर्य ने कहा अपनी संस्कृति और लोग गायकी को आगे बढ़ाने के लिए लोग दिन प्रतिदिन आगे आ रहे हैं.