राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

विशालकाय अजगर ने निगला नीलगाय का बच्चा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Python in alwar - PYTHON IN ALWAR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 4:09 PM IST

अलवर : जिले के राजगढ़ क्षेत्र के कलेशान गांव में हनुमान मंदिर के पास अजगर मिलने की सुचना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने 12 फीट के अजगर को रेस्क्यू क किया और राजगढ़ पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जांच के बाद अजगर को लव कुश वाटिका में छोड़ दिया गया. राजगढ़ पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर मोहनलाल मीणा ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर को जगह-जगह चोट लगी हुई थी, जिसका इलाज कर ड्रेसिंग की गई व एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया गया. रेस्क्यू टीम के सदस्य जुगनू तंबोली ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अजगर ने नील गाय के बच्चे को निगल रखा है. मौके पर पहुंचे तो अजगर नील गाय से चिपका हुआ था और अजगर को हल्की चोटें भी लगी थी. इलाज के बाद अजगर को राजगढ़ - माचाड़ी सड़क मार्ग के पर कुश वाटिका में छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details