झारखंड

jharkhand

गिरिडीह के हरिहरधाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, सावन की पहली सोमवारी पर गुंजायमान हुआ माहौल - Harihar Dham in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 22, 2024, 2:04 PM IST

गिरिडीह के हरिहरधाम में उमड़ी भक्तों की भीड़t (ईटीवी भारत)

गिरिडीह: पवित्र सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हुई है. सावन की पहली सोमवारी की बात करें तब इस मौके पर गिरिडीह जिले के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोले पर जलार्पण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बगोदर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. इस मौके पर श्रद्धालुओं के द्वारा बोल बम और हर- हर महादेव के नारे भी लगाए जा रहे हैं. मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक ने बताया कि मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है, जो देर शाम तक जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि सावन महीने की शुरुआत सोमवार से हुई है. ऐसे में सावन के पहले दिन से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. बताया कि इस बार सावन महीने में पांच सोमवारी है. ऐसे में यह महीना विशेष फलदायी है. बता दें कि बगोदर मुख्यालय के रांची- दुमका मुख्य मार्ग के निकट शिव मंदिर हरिहरधाम है. मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है. सबसे बड़ी बात यह है कि मंदिर का आकार शिव लिंगाकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details