बानसूर में शादी समारोह के दौरान आधा दर्जन बाइक चोरी, CCTV में कैद वारदात - Bikes Stolen In Bansur - BIKES STOLEN IN BANSUR
Published : May 17, 2024, 11:18 AM IST
अलवर. जिले में इन दिनों बाइक चोर गैंग सक्रिय है, जो पलक झपकते ही बाइक को उड़ा ले जाते हैं. गैंग के सदस्यों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है. ऐसा ही नजारा गुरुवार की रात को बानसूर कस्बे में देर रात शादी समारोह में देखने को मिला, जहां कार्यक्रम स्थल के बाहर दो बाइक खड़ी थी. इस दौरान वहां आए दो लोग पलक झपकते ही बाइक का लॉक तोड़ बाइक को चुरा ले गए. चोरों ने वहीं पर खड़ी दूसरी बाइक को भी चुराने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार को शादी समारोह के दौरान अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन बाइक चोरी हुई है.