बंगले के बाहर धरना दे रहे किसानों को उर्जा मंत्री ने पिलाई चाय, समस्याओं के समाधान का दिलाया भरोसा - served tea people sitting on strike
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 22, 2024, 10:41 PM IST
ग्वालियर। उर्जा मंत्री के बंगले के बाहर गुरुवार को किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर धरना दिया. किसानों की मांग है कि उन्हें आंकलित खपत के बिल और फ्लैट रेट पर बिजली दी जाए. सीपीएम किसान सभा के लोग अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के रेस कोर्स स्थित बंगले पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. वह धरने पर काफी देर तक बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे. इस बीच ऊर्जा मंत्री तोमर बंगले से बाहर निकले और उन्होंने किसान नेताओं से बातचीत की.उन्होंने किसानों की बिजली की समस्या को लेकर यथोचित कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया. इस समय किसानों को लेकर माहौल बेहद गर्म है, इसलिए ऊर्जा मंत्री ने मौके की नजाकत को भांपते हुए किसान नेताओं को चाय पिलाकर उनसे बातचीत की. यहां तक कि उन्होंने खुद कप उठाकर एक-एक किसान को सर्व किया. लोगों ने उनकी दरियादिली देखते हुए नारेबाजी करना छोड़ दिया इधर मौका देखकर उन्होंने भी समस्या के जल्द निराकरण की बात की.