राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

गोपाष्टमी पर श्रीनाथजी गोशाला में हुई पाड़ों की भिड़ंत, सैंकड़ों लोगों ने लिया गौक्रीड़ा का आनंद - GOPASTMI

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 10:11 PM IST

राजसमंद : नाथद्वारा के नाथूवास स्थित श्रीनाथजी की गोशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गौक्रीड़ा का आयोजन किया गया. इसमें पाड़ों व बिजारों के बीच भिड़ंत करवाई गई. ग्वालबालों ने शाम को गौक्रीड़ा की शुरुआत की. ग्वालबालों ने गोमाता को खूब रिझाया. इसके बाद वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार सांडों व पाड़ों की सांकेतिक रूप में भिड़ंत करवाई गई. इस दौरान चिरंजीव विशाल बावा और चिरंजीव लाल बावा भी गौशाला पहुंचे ओर गौक्रीड़ा का आनंद लिया. पाड़ों व बिजारों की भिड़ंत के बाद सभी गोवशों को दलिया व लापसी खिलाई गई. गोशाला के हेड ग्वाल मनोज गुर्जर ने बताया कि श्रीनाथजी मंदिर की वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार दीपावली पर्व पर गोमाता को गौक्रीड़ा के लिए मंदिर लाया जाता है. वर्ष में दो बार गोपाष्टमी व मकर संक्रांति पर नाथूवास स्थित गोशाला में गौक्रीड़ा व पाड़ों ओर सांडों की भिड़ंत करवाई जाती है. इस क्रीड़ा में गौवंश को किसी प्रकार की हानि न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details