बोकारो में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल, एसपी और डीसी ने किया परेड का निरीक्षण - 26 जनवरी को बोकारो में कार्यक्रम
Published : Jan 24, 2024, 1:49 PM IST
बोकारो: पुलिस लाइन मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा. इसके इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. यहां मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य मद्य निषेध विभाग की मंत्री बेबी देवी मौजूद रहेंगी. गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इसमें बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक ने झंडोतोलन करते हुए करते हुए परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस में शामिल होने वाली सभी झांकियों के अभ्यास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीसी ने तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने जिले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किए जाने का दावा किया है. बोकारो में गणतंत्र दिवस समारोह में तेरह प्लाटून परेड में भाग लेगी, साथ ही सभी विभागों का झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी. पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला पुलिस बल सीआरपीएफ के अलावा एनसीसी स्काउट एंड गाइड और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. राष्ट्रगान डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.