रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव को श्रद्धांजलि, आंध्रा सरकार ने स्मारक सेवा की शुरुआत की - Ramoji Rao Memorial Service - RAMOJI RAO MEMORIAL SERVICE
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 27, 2024, 4:11 PM IST
|Updated : Jun 27, 2024, 5:58 PM IST
विजयवाड़ा: विजयवाड़ा में आंध्र प्रदेश सरकार ने रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव को श्रद्धांजलि देने के लिए रामोजी राव स्मारक सेवा की शुरुआत की. इस प्रोग्राम में रामोजी के परिवार के सदस्य, राजनीतिक, फिल्म और मीडिया जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. मीडिया दिग्गज और ईटीवी नेटवर्क के संस्थापक रामोजी राव का 87 साल की उम्र में 8 जून 2024 को निधन हो गया था. देश भर में मीडिया से जुड़े लोग और पत्रकार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मौजूद लोगों ने पुष्प अर्पित कर रामोजी राव से जुड़ी यादों को ताजा किया.ये भी पढ़ें- रामोजी राव को श्रद्धांजलि देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार आयोजित कर रही स्मृति सभा - Tribute to Ramoji Rao
Last Updated : Jun 27, 2024, 5:58 PM IST