Watch: ऋषिकेश में वेल्डिंग की दुकान में घुसा कोबरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - Cobra Snake Entered Shop - COBRA SNAKE ENTERED SHOP
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 26, 2024, 2:08 PM IST
ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश शहर में स्थित श्यामपुर में एक वेल्डिंग की दुकान के अंदर जहरीला कोबरा सांप घुस गया. कर्मचारियों ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया. कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए दुकान से बाहर भाग गए. इस दौरान दुकान मालिक ने वन विभाग की टीम को सांप के दुकान में घुसने की सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग से स्नेक कैचर कमल राजपूत मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह कोबरा सांप को तलाश किया और उसे पड़कर जंगल में छोड़ दिया. कमल राजपूत ने बताया कि इन दिनों बारिश के कारण सांपों के बिलों में पानी भर जाता है. जिस वजह से सांप बिलों से बाहर निकलकर शिकार की तलाश में आबादी में पहुंच जाते हैं.