National

नैनीताल में मिला साउथ ईस्ट एशिया का बर्मीज पायथन, देखें वीडियो - Rescue of Burmese Python

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 19, 2024, 9:57 PM IST

नैनीताल में मिला साउथ ईस्ट एशिया का बर्मीज पायथन (PHOTO-ETV BHARAT)

हल्द्वानीः नैनीताल वन विभाग की टीम ने बर्मीज पायथन (पायथन बिविटाटस) का रेस्क्यू किया है. ज्यादातर साउथ ईस्ट एशिया में पाए जाने वाले इस खूबसूरत बर्मीज पायथन का वन विभाग इलाज कर रहा है. दरअसल, नैनीताल वन विभाग को नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में पटवाडांगर के पास मंगलवार देर रात एक पायथन आने की सूचना मिली. मनोरा रेंज में पड़ने वाले पटवाडांगर गांव से इस 25 किलो के विशालकाय पायथन को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन शुरू किया गया. वन विभाग की टीम मुकुल शर्मा के नेतृत्व में रात 11 बजे पायथन को रेस्क्यू करने पहुंची. सांप प्रजाति में विश्व के सबसे बड़े साइज का ये अद्भुत प्राणी गांव में पत्थर की बनी पानी की टंकी में छिपा हुआ था.

वन विभाग का स्नेक कैचर निमिष दानू ने सीढ़ी की मदद से गले तक पानी से भरे टैंक में पायथन को रेस्क्यू करने उतरा. लंबी मशक्कत के बाद इस 25 किलो वजनी और 12 फीट लंबे पायथन पर काबू पाया गया. टीम इसे नैनीताल स्थित जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान ले गई. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिना जहर वाले इस पायथन का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. इसके बाद इसे कालाढूंगी के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः बाप रे बाप ! सांप को पकड़कर खा गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details