अल्मोड़ा: भतरौजखान चौड़ी घट्टी तिराहे में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से चरस बरामद होने पर एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.
एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में टीम ने चौड़ी घट्टी तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक व्यक्ति के कब्जे से 0.840 किलोग्राम चरस बरामद किया. जिस पर भतरौजखान, तोल्यो भौनखाल, निवासी आरोपी देवेन्द्र सिंह (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया.
साथ ही आरोपी के खिलाफ भतरौजखान थाने में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. वहीं आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि तस्कर से बरामद की गई 0.840 किलोग्राम चरस की कीमत एक लाख अड़सठ हजार रुपये है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार सहित एएसआई साथ धर्मेन्द्र कुमार, मोहन चन्द्रा, हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी, नारायण सिंह, अवधेश कुमार व परवेज खान शामिल रहे.
गौर हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड को साल 2025 में ड्रग्स फ्री करने का ऐलान किया है. जिसके तहत इस संकल्प को पूरा करने करने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही लोगों को नशे के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.