ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग, पैर में गोली लगने से हुआ घायल - YOUTH INJURED BULLET SHOT

रुद्रपुर में पुरानी रंजिश के चलते युवक पर फायर झोंकी, पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया.

Rudrapur deadly attack
रंजिश के चलते युवक पर झोंका फायर (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2025, 8:54 AM IST

रुद्रपुर: मार्केट में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी. जिसमें युवक घायल हो गया. घायल युवक के पैर में गोली लगी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल युवक बाजार में ठेली लगाता है. घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाजार में ठेली लगा कर सामान बेच रहे युवक को एक युवक ने गोली मार कर घायल कर दिया. आनन-फानन में दुकानदारों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रमपुरा निवासी अरुण गुप्ता बाजार में ठेली लगाया हुआ था. रमपुरा निवासी शिवम उसके ठेले पर आया और पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

इस दौरान शिवम द्वारा अरुण पर फायर झोंक दी. जिसमें उसके पैर में गोली जा लगी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लहूलुहान अरुण को तत्काल आसपास के लोग जिला अस्पताल ले गए. जहां पर उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि बाजार में एक युवक पर फायर कर घायल करने की सूचना मिली थी. घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

श्रीनगर गढ़वाल में बुजुर्ग महिला की मौत: थलीसैंण में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला ने कुछ समय पहले आरोपी को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, इसी को हत्या की वजह बताई जा रही है.
पढ़ें-रुद्रपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, निर्मम हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी

रुद्रपुर: मार्केट में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक पर गोली चला दी. जिसमें युवक घायल हो गया. घायल युवक के पैर में गोली लगी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायल युवक बाजार में ठेली लगाता है. घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाजार में ठेली लगा कर सामान बेच रहे युवक को एक युवक ने गोली मार कर घायल कर दिया. आनन-फानन में दुकानदारों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रमपुरा निवासी अरुण गुप्ता बाजार में ठेली लगाया हुआ था. रमपुरा निवासी शिवम उसके ठेले पर आया और पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

इस दौरान शिवम द्वारा अरुण पर फायर झोंक दी. जिसमें उसके पैर में गोली जा लगी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लहूलुहान अरुण को तत्काल आसपास के लोग जिला अस्पताल ले गए. जहां पर उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि बाजार में एक युवक पर फायर कर घायल करने की सूचना मिली थी. घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

श्रीनगर गढ़वाल में बुजुर्ग महिला की मौत: थलीसैंण में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि, अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला ने कुछ समय पहले आरोपी को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, इसी को हत्या की वजह बताई जा रही है.
पढ़ें-रुद्रपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, निर्मम हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.