सांवलिया सेठ के भंडार से पहले चरण में निकला 7 करोड़ 70 लाख का चढ़ावा - Sanwariya Seth Temple - SANWARIYA SETH TEMPLE
Published : Jul 5, 2024, 11:48 AM IST
चितौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंडफिया के दरबार का भंडार खोला गया. पहले दौर में 7 करोड़ 70 लाख रुपए की चढ़ावा राशि निकली. शुक्रवार को अमावस्या होने के कारण गणना का काम नहीं होगा और शेष राशि की गणना शनिवार को होगी. प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि चतुर्दशी को खोले गए भंडार से 7 करोड़ 70 लाख 41 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए. भंडार से बची राशि और भंडार से निकले सोने-चांदी का तोल होना बाकी है. इस मौके पर मंदिर मंडल की ओर से यात्रियों की सुविधाओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई. अमावस्या होने के कारण शुक्रवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. मंदिर मंडल के कर्मचारी श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं में जुटे रहते हैं. इस कारण भंडार राशि की गणना का काम शुक्रवार को बंद रखा जाएगा.