Video: शादी का मंडप बना जंग का मैदान, जमकर लात-जूते और कुर्सियां, बैरंग लौटी बारात - Firozabad News - FIROZABAD NEWS
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 12, 2024, 8:02 PM IST
फिरोजाबादः जिले में एक शादी समारोह जंग का मैदान बन गया. मैरिज होम में ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. लाठी डंडे चले और कुर्सियां भी फेंकी गई, जिनमें कई लोगों को चोट लगीं है. लाइनपार थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले युवक विकास की शादी दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर में रहने वाली पिंकी के साथ तय हुयी थी. शादी समारोह के लिए नगला विष्णु के एक गेस्ट हाउस को बुक किया गया था.दोनों पक्षों ने तय किया कि दावत संयुक्त रूप से दोनों पक्ष करेंगे और उसका खर्चा भी बराबर उठाएंगे. कन्या पक्ष ने दहेज और दावत की एकमुश्त धनराशि भी वर पक्ष को दे दी थी. 10 जुलाई को धूमधाम से शादी की रस्मे भी होने लगीं. शादी समारोह की दावत में दुल्हन पक्ष के लोगों की संख्या अधिक देखकर वर पक्ष को आपत्ति हुयी. इसी बात पर कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने लेकर आई. वर पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद पंचायत भी हुयी लेकिन बात नहीं बनीं. दुल्हन पक्ष भी घर बैरंग लौट आया. लड़की पक्ष का कहना है कि वर पक्ष ज्यादा पैसे की डिमांड कर रहा था. थाना प्रभारी ऋषि कुमार का कहना है कि 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.