छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कवर्धा के रहवासी क्षेत्रों में भालू की दस्तक से दहशत, घर में डर से दुबके लोग, देखें वीडियो - Fear from bear in Kawardha

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 12, 2024, 4:52 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के वनांचल ग्राम कोदवागोड़ान से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक भालू गांव में पहुंच गया है और बर्तन में रखें पानी को पीकर आसपास भोजन की तलाश कर रहा था. वहीं, भालू को देख घरवाले लोग घर में दुबक कर बैठ गए हैं. हालांकि कुछ देर बाद भालू जंगल की ओर चला गया. भालू की चहलकदमी से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. मामले में वन विभाग के एसडीओ ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. मौके पर वन विभाग की टीम को भेजा जा रहा है. 

भोजन की तालश में गांव का रूख करते हैं जानवर: दरअसल, कबीरधाम जिले का अधिकतर हिस्सा वनों से घिरा हुआ है. इस वन में विभिन्न प्रकार के वन्यप्राणी रहते हैं. इनमें शेर, तेंदुआ,भालू, हिरण, कोटरी, लकड़बग्घा समेत सैकड़ों प्रजाति के जनवार मौजूद हैं. इन नयाब खूबसूरत जीवों के संरक्षण के लिए शासन की ओर से करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. हालांकि वन विभाग की लापहरवाही के कारण जंगल में जानवरों को पीने का पानी और भोजन की व्यवस्था नहीं होती. इस कारण भूखे-प्यासे वन्यप्राणी गांव और रहवासी इलाकों की ओर रुख करते हैं, जंगली जानवरों को देख कर ग्रामीणों को हमेशा जान का खतरा बना रहता है. अक्सर ये जंगली जानवर भोजन-पानी की तलाश में रहवासी इलाकों का रुख करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details