कबीरधाम : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के पक्ष में महौल बनाने की कोशिश में जुटे है. निकाय चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता कई निकाय क्षेत्रों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशियों के फेवर में जनसभाएं कर वोट देने की अपील कर रहें हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को कवर्धा जिले के दौरे पर रहे और कई जनसभाओं में शामिल हुए.
कवर्धा जिले में भूपेश बघेल : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पांडातराई नगर पंचायत और पंडरिया नगर पालिका में जनसभा किया. कार्यक्रम में भूपेश बघेल ने कांग्रेस की उपलब्धि को गिनाया और भाजपा की नाकामी को बताया. इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सत्ताधारी दल बीजेपी पर कांग्रेस प्रत्याशियों को डराने धमकाने का आरोप लगाया.
भाजपा के नेता कांग्रेस प्रत्याशियों को डराने धमकाने का काम रह रहें हैं. सत्ता के दबाव में प्रशासन कांग्रेस प्रत्याशियों के कार्यालय, घर, दुकान में छापा मार रही है. प्रशासन के साथ-साथ भाजपा के नेता भी मौजूद रहते हैं, इसे क्या समझें. भाजपा के नेता हार मान चुके हैं, इसलिए हार के डर में इस तरह का कृत्य कर रहें हैं : भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
बीजेपी एमएलए के भतीजा कांग्रेस में शामिल : निकाय चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं का दल बदलने का सिलसिला भी जारी है. पंडरिया में कांग्रेस की चुनावी सभा में भाजपा विधायक धरमजीत सिंह के भतीजे धीरज सिंह समेत दो लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली.