बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नगर पालिका परिषद बालोद के लिए भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. यहां 10 सालों से कांग्रेस की सत्ता काबिज है.
एक ही वार्ड में ताकत झोंकते दिखे प्रत्याशी: बालोद शहर के वार्ड नंबर 10 में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रतिभा साहू और कांग्रेस प्रत्याशी पद्मिनी साहू ताकत झोंकते नजर आए. आजू-बाजू की गली में भाजपा और कांग्रेस की रैली देखने को मिली. जैसे-जैसे मतदान की तारीख सामने आती जा रही है, वैसे वैसे ही प्रत्याशियों की सक्रियता भी बढ़ती हुई दिख रही है.
कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत : कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शहर में विभिन्न वार्डों में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं. दोनों प्रत्याशी जब भी जिस वार्ड में जा रहे हैं, उसे वार्ड के पार्षद को लेकर भ्रमण कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पद्मिनी साहू को पूर्व विधायक का साथ मिलता नजर आ रहा है. वह उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं.
बीते हुए 10 वर्ष शहर के लिए स्वर्णिम है. हम कई वादे लेकर सरकार में आए थे, जो पूरे हुए और जो कुछ बच गया, उसे पूरा करने के लिए हम मैदान में हैं : पद्मिनी साहू, कांग्रेस प्रत्याशी
बीजेपी प्रत्याशी का दावा : वहीं, भारतीय जनता पार्टी से प्रतिभा साहू के साथ महिलाओं की टीम सक्रिय रूप से काम करते दिख रही है. दोनों ही प्रत्याशी अपने आप में मजबूत माने जा रहे हैं, इसलिए बालोद में इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
बीते 10 वर्ष नाउम्मीदी का उदाहरण है, क्योंकि यहां सड़कों की स्थिति बदल गई, नालियां गंदगी से भर गई, लेकिन विकास का कोई काम यहां पर देखने को नहीं मिला. हम आएंगे तो इस जनता के लिए वह करेंगे, जो उनका अधिकार है : प्रतिभा चौधरी साहू, भाजपा प्रत्याशी
बंट सकता है साहू वोट: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने इस बार साहू समाज पर विश्वास जताते हुए साहू समाज से दोनों अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को उतारा है. दोनों ही प्रत्याशी साहू समाज से जुड़े हुए हैं. प्रतिभा साहू समाज में कई पदों पर रहीं हैं. वहीं पद्मिनी साहू भी समाज के विभिन्न पदों पर रहीं हैं. ऐसे में इस बार साहू समाज का वोट दो भागों में बंट सकता है. लोगों का मानना है कि इस बार अन्य समाजों के वोट काफी महत्वपूर्ण रहेंगे.