बालोद: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बालोद शहर में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने संघ के मुखपत्र को लेकर बड़ा बयान दिया. वहीं कांग्रेस पर वोट बैंक को लेकर जमकर निशाना साधा
संघ के मुखपत्र पर बोले डिप्टी सीएम: संघ के मुखपत्र को लेकर डिप्टी सीएम ने बड़ी बात कही है. विजय शर्मा ने कहा कि ''पांचजन्य में देशप्रेम और राष्ट्रवाद की बात होती है और ऐसी बातों को हम जेल में पहुंचा रहे हैं तो इसमें गलत क्या है. अभी तो जेल में जा रहा है. मैं पंचायत मंत्री हूं. हर पंचायत में पांचजन्य जाएगा.'' दरअसल प्रदेश की सभी जेलों में पांचजन्य भेजने का आदेश हुआ है और जेल में जा भी रहा है, जिस पर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है.
कांग्रेस पर विजय शर्मा का हमला: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेसियों का वोट बैंक फिक्स है. मंत्री का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी के लोग बांग्लादेशियों को लाकर यहां मतदान कराते हैं और चुनाव जीत जाते हैं. फिर वह आराम करते हैं. मंत्री शर्मा ने दावा किया कि भाजपा वाले चुनाव में जीत से पहले भी मेहनत करते हैं और जीत जाने के बाद भी मेहनत करते हैं. मंत्री ने यह भी कहा कि मोदी की गारंटी पूरी हो रही है. आज हर महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए प्रति माह जा रहा है.
विजय शर्मा ने बीजेपी की जीत का किया दावा: मंत्री विजय शर्मा ने दावा किया कि भाजपा सभी नगरीय निकायों में जीत रही है. बालोद में उत्साह दिख रहा है. प्रतिभा चौधरी भी जीत रही हैं. वहीं कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर मंत्री ने कहा कि ''कांग्रेस अपने पिछले घोषणा पत्र के बारे में बताए. कांग्रेस ने कहा था कि हर एक आवास का अधिकार देंगे लेकिन कांग्रेस ने प्रधानमंत्री आवास का अधिकार रोक दिया. कांग्रेस ने कहा था कि हर माता बहन को 500 रुपए देंगे लेकिन कांग्रेस ने नहीं दिया.''
वहीं बालोद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने कहा कि प्रचार में घूमने के दौरान महिलाओं का दर्द सामने आ रहा है. 10 वर्षों में कांग्रेस ने शहर का बदहाल किया है. नालियां जाम हैं. सड़कें बेहाल हैं. पानी जैसी कई सारी मूलभूत समस्याएं हैं. 10 साल में शहर का विकास तो नहीं हुआ लेकिन सत्ता में रहने वालों का विकास जरूर हुआ है. प्रतिभा चौधरी ने यह भी कहा कि ''शहर में विकास चाहिए तो फिर ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है.''