छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

EXCLUSIVE: वादों की राजनीति कर रहे हैं पीएम मोदी-भूपेश बघेल - Bhupesh Baghel attack on PM Modi

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 6:28 PM IST

Updated : May 4, 2024, 6:43 PM IST

रायपुर: "छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति बहुत मजबूत है और हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों को हर हाल में जीतेंगे. कांग्रेस की नीति जनता के हितों वाली नीति है, जबकि मोदी सिर्फ वादों की राजनीति कर रहे हैं." ये बातें ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भूपेश बघेल ने कही. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, "हम जो नीतियां बनाते हैं, उसे जमीन पर उतरते हैं. भाजपा जो नीतियां बनाती है, वह सिर्फ मंच पर खड़े होकर के बताती है. जनता को उस नीति से कोई फायदा नहीं मिलता."

मोदी के बातों का कोई आधार नहीं:  भूपेश बघेल ने कहा कि, "जिस तरीके की राजनीति छत्तीसगढ़ में भाजपा कर रही है, वह जनता के हितों के लिए नहीं है. मोदी की बातें और भाजपा की बातें सिर्फ बातें हैं, उसका कोई आधार नहीं है." भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं के दो चरणों में ही चुनाव प्रचार के लिए आने और मोदी मंदिर महतारी बंधन और मंगलसूत्र को लेकर के भूपेश बघेल ने कहा कि, "यही नरेंद्र मोदी की राजनीति है. जनता के हितों के मुद्दे के बजाय निजी मुद्दों पर राजनीति करना उनकी आदत है. जो बातें यह कहते हैं, वह देश को एकजुट के लिए नहीं देश को किसी और डगर पर ले जाने के लिए करते हैं."

प्रथम और दूसरे चरण के मतदान के बाद पीएम का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. पीएम दस सालों के अपने काम को नहीं गिना पा रहे हैं. मंगससूत्र पर जाकर बीजेपी फंस गई है. मोदी की गारंटी थी, किसानों को कहां पांच सौ रुपए में सिलेंडर मिल रहा है बताएं. कई लोगों को महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिला. -भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

जनता को उन पर नहीं है भरोसा: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, "5 सालों के लिए देश के रोड मैप की कोई जानकारी नरेंद्र मोदी ने नहीं दी. सिर्फ मंदिर और मंगलसूत्र तक ही देश को बताने में रह गए. कांग्रेस का घोषणा पत्र कांग्रेस की सरकार का और उसके विजन का एक पत्र है, जो यह बताता है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम देश में कैसे काम करेंगे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 11 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. बीजेपी के नेता और बीजेपी की नीति दोनों इतनी भटकी हुई है कि जनता उस पर भरोसा नहीं कर रही है."

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम ने प्रदेश के 11 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया. साथ ही केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया.

Last Updated : May 4, 2024, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details